भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में बड़ा एलान किया है। विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में पुलिस आरक्षक की भर्ती परीक्षा में 50 फीसदी अंक फिजिकल परीक्षा के होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह फैसला ग्रामीण इलाकों के साधारण परिवार से आने वाले प्रतिभागियों को पुलिस सेवा में ज्यादा से ज्यादा मौका मिल सके इसके लिए किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस भर्ती में फिजिकल परीक्षा पूरी परदर्शिता के साथ की जाएगी और इसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। सरकार के इस फैसले का उद्धेश्य ग्रामीण इलाकों के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देना है। मुख्यमंत्री के इस एलान के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में 50 अंक फिजिकल परीक्षा के होंगे।