पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपराधी विकास दुबे के महाकाल मंदिर से गिरफ्तारी को ड्रामा बताते हुए कहा कि इसके पीछे एक सोची समझी रणनीति थी जिसमें में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा शामिल थे। सज्जन सिंह वर्मा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को लेकर कई आरोपी भी लगाए।
वहीं कांग्रेस के शुद्धिकरण को सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पॉलिटिकल पांखड बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई जगह छोड़ देना चाहिए, हर जगह सियासत करना सही नहीं है। गृहमंत्री ने कहा कि ईश्वर के पास तो संत भी जाते है और शैतान भी जाते है, ऐसे में अब कांग्रेस को एकाध जगह छोड़ देनी चाहिए, हर जगह पांखड करना मैं सहीं नहीं मानता।