भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी का मुद्दा कांग्रेस हर नए दिन के साथ गर्माती जा रही है। नेता प्रतिपक्ष के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पास भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी होने का दावा किया है। सतना में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि उनके पास भी भाजपा नेताओं की अश्लील सीडी है औऱ अगर इन सीडी को सामने लाया जाता तो प्रदेश की बदनामी होती है।
पूरे मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच जुबानी जंग पहले से चल रही है। वीडी शर्मा ने जहां नेता प्रतिपक्ष को सीडी जारी करने की चुनौती दी थी तो नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा का चैलेंज स्वीकार करते हुए कहा था कि वीडी शर्मा उनके घर आ जाए तो वह सीडी दिखा देंगे। गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को घर आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि मेरे निवास पर वीडी शर्मा आंएगे तो फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और उनको सीडी पर दिखाऊंगा। उन्होंने सर्वाजनिक तौर पर सीडी दिखाने की बात से इंकार करते हुए आज फिर दावा किया उनके पास कई सीडी मौजूद है।