भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विवाह नहीं होने से नाराज 32 वर्षीय युवक ने अपनी 67 वर्षीय मां की क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मां की मौत के बाद जुर्म छिपाने की नीयत से आरोपी ने उनके छत से गिरने की बात कही, हालांकि पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना मंगलवार रात को खानू गांव में बिस्मिल्लाह मस्जिद के पास परिवार के साथ रहने वाली आसमा फारूक के साथ हुई। उन्होंने बताया कि आसमा के 2 बेटे हैं जिनमें बड़े बेटे अताउल्ला की शादी हो चुकी है जबकि छोटे बेटे अब्दुल अहद फरहान के मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसका विवाह नहीं हो पाया है।
पुलिस ने बताया कि अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद संदेह के आधार पर अब्दुल से पूछताछ की गई तो उसने बल्ले से ताबड़तोड़ वार कर मां की हत्या करना कबूल कर लिया। सिर में चोट लगने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)