Amalner अमलनेर- महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर में स्थित मंगलग्रह का मंदिर बहुत ही जागृत और प्राचीन है। यहां पर मंगलदेव के साथ पंचमुखी हनुमान और भूमाता की मूर्ति भी विराजमान हैं। इसी के साथ ही मंदिर परिसर में संत समर्थ जी की मूर्ति और मंगललेश्वर महादेव का मंदिर भी स्थापित है।
मंगलेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां श्री मंगलग्रह मंदिर में महारुद्र और महाशिवभिषेक महापूजा का आयोजन किया जाएगा। 18 फरवरी को महापूजा सुबह 9 बजे से 3 बजे तक 11 गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मंदिर में मंगलेश्वर महादेव पर होगी। दोपहर 3 बजे महाआरती के बाद तीर्थ महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस महापूजा के अवसर पर मंदिर के सभा भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और कैलाश पर्वत को भी सजाया गया है। मंगलग्रह सेवा संस्था ने श्रद्धालुओं से तीर्थ महाप्रसाद और दर्शन का लाभ लेने की अपील की है।