नर्इ दिल्ली। टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले की जांच कर रही देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ आवश्यक कानूनी उपाय करेगी।
सीबीआई की ओर से गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि जांच एजेंसी ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी के फैसले की कानूनी समीक्षा करेगी और तदनुसार आवश्यक कानूनी कदम उठाएगी।
जांच एजेंसी ने कहा है कि टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में विशेष अदालत के फैसले की प्रथमदृष्ट्या जांच की गई और ऐसा लगता है कि अभियोजन एजेंसी द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों को उचित परिप्रेक्ष्य में नहीं आंका गया। सीबीआई इस मामले में कानूनी कदम उठाएगी। (वार्ता)