अयोध्या मामले में सुनवाई के लिए पांच जजों की पीठ गठित

मंगलवार, 8 जनवरी 2019 (17:52 IST)
नई दिल्ली। एक अहम घटनाक्रम में उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या जमीन विवाद मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार को पांच सदस्यों की संविधान पीठ गठित की।
 
पांच सदस्यीय इस पीठ में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति यूयू ललित और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ होंगे।
 
शीर्ष अदालत अयोध्या जमीन विवाद मामले पर गुरुवार 10 जनवरी से सुनवाई करेगा। उल्लेखनीय है कि बता 6 जनवरी को शीर्ष अदालत ने इस मसले पर सुनवाई करते हुए इसके लिए बेंच गठित करने की बात कही थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी