देश में चुनावी माहौल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के कुछ ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की है। शनिवार को दिनभर सोशल मीडिया में इन गेमर्स की चर्चा रही, क्योंकि पीएम मोदी ने घर पर बुलाकर उनके साथ ऑनलाइन गेम खेला है। क्या आप जानते हैं पीएम मोदी ने जिन टॉप गेमर्स से मुलाकात की वो कौन हैं और कितने फॉलोअर्स हैं उनके।
लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स : बता दें कि पीएम मोदी ने जिन 7 टॉप गेमर्स के साथ मुलाकात की, वो कई मामूली गेमर्स नहीं हैं। इन गेमर्स लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर्स और फॉलोअर्स हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गेम खेलने से देश के टॉप गेमर्स को स्पेशल अटेंशन मिल रहा है, उनके साथ ऑनलाइन गेम खेलने की चर्चा देश भर में हो रही है। इनके नाम हैं। नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर।
न्यूज एजेंसी ANI ने X पर गुरुवार को इसका एक टीजर शेयर किया गया था। पूरा वीडियो 13 अप्रैल को जारी किया गया। पीएम मोदी वीडियो में नमन, अनिमेश, मिथिलेश, पायल, अंशु, तीर्थ और गणेश से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पीएम ने इनसे गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने VR-बेस्ड गेम, मोबाइल गेम के साथ-साथ पीसी/कंसोल गेम खेला।
Ganesh 'skrossi' Gangadhar के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर skrossi_है और यूट्यूब पर skrossi है। इंस्टाग्राम पर गणेश के 57.6 लाख फॉलोवर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर 158 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।
Payal Gaming के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर payalgamingg है और यूट्यूब पर भी सेम है। इंस्टाग्राम पर पायल के 31 लाख फॉलोवर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर 36.9 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
Naman Mathur के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर ig_mortal है और यूट्यूब पर MortaL है। इंस्टाग्राम पर माथुर के 53 लाख फॉलोवर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर 70 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
Mithilesh के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर mythpat है और यूट्यूब पर MortaL है। इंस्टाग्राम पर माथुर के 34 लाख फॉलोवर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर 1.46 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा वो Intel Gaming के Brand Ambassador है।
Animesh Aggarwal का नाम इंस्टाग्राम और यूट्यूब पेज पर 8bit_thug है। इंस्टाग्राम पर इस गेमर के 8,37,000 फॉलोवर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर 10.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। अनिमेश और पीएम मोदी के बीच ई-स्पोर्ट्स को लेकर चर्चा हुई। उनका विजन इस इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदलकर रखने का है।
Anshu Bisht के गेमिंग पेज का नाम इंस्टाग्राम पर gamerfleetog है और यूट्यूब पर gamerfleet है. इंस्टाग्राम पर अंशु के 17 लाख फॉलोवर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर 38.1 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
Tirth Mehta इंस्टाग्राम पर बाकि गेमर्स की तरह बिल्कुल भी एक्टिव नहीं है। उन्होंने दो ही पोस्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड की है और वो भी PM Modi से मुलाकात वाली। पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ई-स्पोर्ट्स और गेम डेवलपमेंट के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करना बहुत ही उत्साह वाला क्षण रहा है। Edited by: Navin Rangiyal