नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट में आफताब पूनावाला ने मंगलवार को जज के सामने अपना अपराध कबूल लिया। उसने बताया कि गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या कर दी। आफताब ने कहा कि वह पुलिस को बहुत कुछ बता चुका है। वह समय ज्यादा होने से कई बातें भूल भी चुका है।
आफताब ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई अपनी पेशी में कहा कि जो कुछ हुआ वह गलती से हुआ, वह गुस्से में था। बहरहाल अदालत ने आफताब की पुलिस रिमांड को 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया।
आरोपी ने अदालत से कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। हालांकि घटना को काफी समय हो चुका है इस वजह से उसे याद करने में कठिनाई हो रही है।
इस बीच दिल्ली पुलिस को शक है कि आफताफ हत्याकांड से जुड़ी कई बातें छुपा रहा है। वह आज आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट करा सकती है। पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद आरोपी का नार्को टेस्ट भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव के कई टुकड़े किए। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक महरौली के जंगल में फेंकता रहा। पुलिस ने इनमें से कई टुकड़ों को बरामद किया है।