सिर्फ शाकाहारी भोजन देगा एयर इंडिया, मचा बवाल, वापस लिया फैसला

Webdunia
शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (09:06 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने पायलटों को सिर्फ शाकाहारी भोजन देने का फैसला किया। इस पर पायलट भड़क गए। पायलटों के गुस्से को देखते हुए एयर इंडिया ने कुछ ही घंटों में वापस ले लिया।
 
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि खाना देने वालों को भेजे गए संदेश में लेखन - त्रुटि के कारण पायलटों में संदेह पैदा हुआ।
 
चालक दल के एक सदस्य ने कहा कि खाना प्रदान करने वाली एजेंसियों को सिर्फ शाकाहारी खाना परोसने का निर्देश दिया गया था। अधिकारियों ने कहा कि कंपनी ने पायलटों के विरोध को देखते हुए इसे घंटों में वापस ले लिया। 
 
उल्लेखनीय है कि पहले सभी पायलटों को एयरक्रॉफ्ट में फ्लाइट के दौरान शाकाहारी और मांसाहारी खाना मिलता था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख