वेस्टर्न एयर कमांड के कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार ने कहा कि जब आसमान में घने बादल होते हैं तब रडार कुछ हद तक बिलकुल सही डिटेक्ट नहीं हो पाते हैं। गौरतलब है कि रडार संबंधी बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नरेन्द्र मोदी का खूब मजाक बनाया था।
क्या कहा था राहुल ने : राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मोदी कहते हैं कि वायुसेना के लोग बैठे थे, बालाकोट की बात चल रही थी, वायुसेना के लोगों ने कहा, बमिंग करना है, वे मोदी पास आए और कहा कि मौसम खराब है, इसके बाद नरेंद्र मोदी जी वायुसेना के अफसरों से कहते हैं इससे फायदा होगा। बादल में, आंधी में, तूफान में रडार हवाई जहाज को नहीं देख पाएगा। राहुल ने कहा था कि अच्छा नरेंद्र मोदी जी जब भारत में बारिश, आंधी-तूफान आता है तो क्या पूरे के पूरे हवाई जहाज रडार से बाहर हो जाते हैं?