आकाश में अद्भुत खगोलीय घटना होने वाली है। 7 अप्रैल को आकाश में सुपर मून दिखाई देगा। इस दौरान चन्द्रमा अपने सामान्य आकार से थोड़ा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि चन्द्रमा पृथ्वी के बेहद निकट होगा, लेकिन आकाश की इस अद्भुत घटना को देखने के लिए आप घर से बाहर बिलकुल न निकलें। अपने घर की छत या बालकनी से यह दुर्लभ नजारा देख सकते हैं। चांद को निहारने में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें।
सबसे सबसे चमकीला चन्द्रमा : चंद्रमा के पेरिगी स्थिति में पहुंचने के ठीक 8 घंटे और 35 मिनट के बाद चंद्रमा की पूर्णिमा की अवस्था आएगी। 7 अप्रैल को वर्ष का सबसे बड़ा और चमकीला चंद्रमा होगा। ये सामान्य से 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार नजर आएगा। सूर्यास्त के तुरंत बाद लोग पूरी रात इसके नजारे देख सकेंगे।