अर्णब गोस्वामी ने टाइम्स नाउ से इस्तीफा दिया

मंगलवार, 1 नवंबर 2016 (18:22 IST)
न्यूज चैनल टाइम्स नॉउ के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक अर्णब ने पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फेंस के जरिए अपने इस्तीफे का ऐलान किया है।
अर्णब गोस्वामी का अगला कदम क्या होगा ये तो किसी को पता नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे अपना चैनल शुरू कर सकते हैं। गौरतलब है कि टाइम्स नॉउ के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी का प्राइम टाइम शो काफी सुर्खियों में रहता था।
यह भी पढ़ें : आख़िर अर्णब को टाइम्स नाउ क्यों छोड़ना पड़ा?

पिछले दिनों खबर आई थी कि अर्णब गोस्‍वामी को वाई कैटेगिरी की सुरक्षा दी गई थी। हालांकि अर्णब के दोस्‍त सुभाष के झा ने उनके हवाले से बताया था कि उन्‍हें ऐसी कोई सुरक्षा नहीं मिली है। अर्णब ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले उनका इंटरव्यू लिया था। हालांकि उन पर प्रधानमंत्री से काफी नरम सवाल पूछे जाने के आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ें : 'अब पाक में लाइव टीवी पर आतंकियों को मारेंगे अर्णब गोस्वामी'  

वेबदुनिया पर पढ़ें