यूपी और कर्नाटक में 6 संघ कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, 3 भाषाओं में भेजा संदेश

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2022 (09:54 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश और कर्नाटक के 6 संघ कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी ने मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सएप पर मिली है। संदेश में लखनऊ, नवाबगंज के अलावा कर्नाटक चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
 
डॉ. पुजारी को रविवार दोपहर व्हाट्सएप पर 3 भाषाओं हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी में एक संदेश आया। इसमें लखनऊ, नवाबगंज (उन्नाव) के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने के लिए लिखा था।
 
डॉ. नीलकंठ ने मड़ियांव थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस संदेश भेजने वाले की तलाश के लिए साइबर क्राइम सेल व क्राइम ब्रांच की मदद ले रही है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख