Bomb threat at airport: कर्नाटक के कलबुर्गी हवाई अड्डे (Kalaburagi airport) को सोमवार को ई-मेल (E-mail) के जरिए बम (Bomb) रखे होने की धमकी मिली, जो व्यापक तलाश अभियान के बाद फर्जी निकली। पुलिस ने बताया कि ई-मेल मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ता हवाई अड्डा परिसर की तलाशी में लगाया गया।
कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त चेतन आर. ने बताया कि हवाई अड्डे के निदेशक चिलका महेश को आज सुबह एक अज्ञात आईडी से ई-मेल मिला जिसमें दावा किया गया कि हवाई अड्डा परिसर में एक बम रखा गया है। उन्होंने कहा कि कलबुर्गी घरेलू हवाई अड्डे पर बम की धमकी के ई-मेल के बारे में सूचना मिलने पर हमने एक बम निरोधक दस्ता भेजा। बेंगलुरु से पहुंचे विमान में सवार सभी यात्रियों को उतारा गया।
गहन तलाशी अभियान चलाया गया : उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे के सभी कर्मियों और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है और परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाश अभियान के घंटों बाद पुलिस ने घोषणा की कि यह धमकी फर्जी है क्योंकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।
सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर एक ई-मेल मिला : उन्होंने बताया कि सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर एक ई-मेल मिला जिसमें दावा किया गया कि टर्मिनल इमारत के शौचालय में 5 बम रखे गए हैं। हमने तुरंत सरकारी तंत्र, बम निरोधक दस्ते, राज्य पुलिस, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो को सूचित किया। हमने बम के खतरे का आकलन करने के लिए एक बैठक भी की और तुरंत सभी यात्रियों को इमारत से बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि जैसे ही बेंगलुरु से विमान उतरा, उसे अलग स्थान पर ले जाया गया और सभी यात्रियों तथा उनके सामान की भी जांच की गई।(भाषा)