Indore में कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Share Market में निवेश के नाम पर ठगी, 8 आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 14 जून 2024 (22:48 IST)
Call center busted in Indore : नवी मुंबई पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में एक गिरोह के 8सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनकी गतिविधियों में मदद करने वाले इंदौर के एक कॉल सेंटर का भी भंडाफोड़ किया है। शेयर कारोबार में अच्छे लाभ का लालच देकर आरोपियों ने पीड़ित से 21.71 लाख रुपए ठग लिए जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।

अच्छे लाभ का लालच देकर आरोपियों ने ठग लिए 21.71 लाख रुपए : एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय पनवेल) विवेक पानसरे ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत करके आरोप लगाया था कि 18 मार्च से 17 अप्रैल की बीच शेयर कारोबार में अच्छे लाभ का लालच देकर आरोपियों ने उससे 21.71 लाख रुपए ठग लिए जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।
ALSO READ: शेयर बाजार में कारोबार के नाम पर महिला से 35 लाख की ठगी
उन्होंने कहा, पीड़ित को एक ऐप के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करने के लिए कहा गया था। कामोठे थाने में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। बाद में मामला पनवेल पुलिस के ईएमसी साइबर प्रकोष्ठ को स्थानांतरित कर दिया गया।
ALSO READ: ऑनलाइन Share Trading में धोखाधड़ी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 5.14 करोड़ की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक दीपाली पाटिल के नेतृत्व में जांच दल ने बैंक लेनदेन समेत विभिन्न सुरागों पर काम किया और बेंगलुरु तथा इंदौर में जाल बिछाकर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि (मध्य प्रदेश के) इंदौर में एक कॉल सेंटर पर भी छापा मारा गया, जहां से आरोपी शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी करने का गिरोह चला रहे थे।
ALSO READ: Noida में साइबर ठगों ने की 9 करोड़ की ठगी, व्यवसायी को दिया था निवेश का झांसा
धोखाधड़ी के लिए 25 से अधिक फर्जी वेबसाइट बनाईं : उन्होंने कहा, हमने 14 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। हमें पता चला है कि आरोपी शुभम कुमार और आशीष कुमार प्रसाद ने इस तरह की धोखाधड़ी के लिए 25 से अधिक फर्जी वेबसाइट बनाई थीं। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्यों पर बेंगलुरु, तेलंगाना के साइबराबाद, टी नगर (तमिलनाडु), जयपुर (राजस्थान) के साथ-साथ नवी मुंबई और पुणे में दर्ज इसी तरह के मामलों में भी शामिल होने का संदेह है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख