Odisha Train Accident Latest News : सरकार ने ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को हुई रेल दुर्घटना के कारणों की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कराने का फैसला किया है। बालासोर में शुक्रवार शाम हुए रेल हादसे में कम से कम 275 लोगों की मौत हो गई और घायलों की संख्या 1175 है। देश में पिछले करीब तीन दशकों में यह सबसे भयावह रेल हादसा है।
हादसे में, बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस शामिल हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से कहा कि जिन परिस्थितियों में यह दुर्घटना हुई है और अब तक जो भी सूचनाएं रेलवे एवं प्रशासन की ओर से प्राप्त हुईं हैं। उसे देखते हुए आगे की जांच के लिए पूर मामले को सीबीआई को देने का फैसला किया जा रहा है।
अधिकारियों के अनुसार इस बारे में रेलवे बोर्ड जल्द ही कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को एक पत्र भेजने वाला है और इसके बाद सीबीआई जल्द से जल्द जांच शुरू कर देगी।
वैष्णव ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों के बाद लाइन पर यातायात बहाली के लिए भी काम चल रहा है। अभी तक अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर पटरी ठीक करने का काम हो चुका है और अब ओवरहेड बिजली के तारों को ठीक किया जा रहा है। बालासोर, भद्रक, सोरो आदि स्थानों पर जहां भी दुर्घटना में घायल भर्ती हैं, उन रोगियों की देखभाल एवं उपचार सही से हो, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma