Weather Update: आईएमडी ने 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक इन राज्यों में बर्फबारी व वर्षा की चेतावनी दी

Webdunia
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (08:13 IST)
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 नवंबर की रात से पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम तथा इससे सटे मध्यभारत में बारिश होने की संभावना है।
 
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश और दक्षिण राजस्थान के आसपास के इलाकों में व्यापक बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।
 
मौसम विभाग ने कहा कि 1 और 2 दिसंबर को गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, वहीं 1 दिसंबर को उत्तरी कोंकण में भी भारी बारिश की संभावना है। इसने कहा कि 1-2 दिसंबर के दौरान पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तरप्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख