सस्ते 4जी स्मार्टफोन लाएगी जोलो

रविवार, 4 सितम्बर 2016 (15:31 IST)
नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी लावा के उप ब्रांड जोलो की योजना सस्ते 4जी हैंडसेट बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने की है। माना जा रहा है कि कंपनी ने यह कदम हाल में रिलायंस जियो के पेश होने के बाद 4जी उपकरणों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर उठाया है।
 
जोलो की योजना इसी वित्त वर्ष में पहने जाने योग्य (वियरेबल) उपकरणों के बाजार में प्रवेश करने की भी है। कंपनी के कारोबार प्रमुख सुनील रैना ने कहा कि इस सितंबर से हम एक महीने में एक मॉडल पेश करेंगे। हमारे सभी उत्पाद 4जी समर्थित होंगे। नए फोनों की कीमत 4,500 से 10,000 रुपए के बीच होगी। 
 
उन्होंने कहा कि हम बाजार में केवल कीमतों के आधार पर नहीं बल्कि ग्राहकों के अनुभव के आधार पर भी प्रतिस्पर्धा करेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें