लखनऊ। कोरोना (Coronavirus) महामारी के दौरान जहां आम लोगों ने अपनों को खोया तो वहीं बहुत से लोगों को रोजगार से भी हाथ धोना पड़ा। सरकार ने आम लोगों के लिए योजनाएं चालू की हैं, वहीं ट्रांसजेंडरों को कोरोना काल में आजीविका चलाने में हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी केंद्र सरकार ट्रांसजेंडरों की मदद के लिए आगे आई है।
ट्रांसजेंडरों को आजीविका चलाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए 1500 रुपए का गुजारा भत्ता दिए जाने की योजना बनाई है। सरकार के प्रवक्ता की माने तो ट्रांसजेंडर कल्याण के लिए नोडल मंत्रालय होने के कारण सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए सभी फौरी राहत के रूप में 1500 रुपए का निर्वाह भत्ता देने का फैसला किया है।
बता दें कि मौजूदा समय में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने सरकार से सहायता और समर्थन की मांग की थी।ट्रांसजेंडरों के लिए केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय ने इस संबंध में एक गूगल फॉर्म जारी किया है, जिसमें ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग आवेदन कर सकते हैं। कोई भी ट्रांसजेंडर या ट्रांसजेंडर की तरफ से सीबीओ प्रपत्र इस लिंक https://forms.gle/H3BcREPCy3nG6TpH7 पर विवरण भरकर, वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकता है।
यह प्रपत्र सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाली एक स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। यह सूचना अधिक से अधिक ट्रांसजेंडर लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने के लिए इस प्रपत्र को एनजीओ और सीबीओ के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया जा रहा है।