नई दिल्ली। दिल्ली में जारी सीलिंग अभियान के खिलाफ एक उद्योग संस्था द्वारा घोषित एक दिन के बंद के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न बाजारों में व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आज महानगर की सात लाख से ज्यादा दुकानें बंद रही। इससे 1800 करोड़ का नुकसान होने की आशंका है।
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के बैनर तले अमर कॉलोनी से लेकर करोल बाग तक दुकानदारों ने नारे लगाए और काले झंडे फहरा कर विरोध जताया।
दक्षिण दिल्ली लाजपत नगर के ओल्ड डबल स्टोरी इलाके में जहां हाल में350 दुकानों को सील किया गया था वहां पर उस कार्रवाई के बाद से कारोबारी धरने पर बैठे हैं।
उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के निर्देश पर दिल्ली में नगर निकाय संस्थाएं सीलिंग अभियान चला रही है। यह अभियान बीते दिसंबर में शुरू हुआ था। (भाषा)