दिल्ली मेट्रो ने दी यात्रियों को नई सुविधा, यात्री कर सकेंगे QR code का उपयोग

Webdunia
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (11:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करने वाले यात्री सोमवार से एक से अधिक यात्राओं के लिए टिकट काउंटरों पर पास खरीदने या उन्हें रिचार्ज करने के बजाय अपने स्मार्टफोन पर क्यूआर या त्वरित प्रतिक्रिया कोड का उपयोग कर सकेंगे।
ALSO READ: मेट्रो में मनाएं अपने जन्मदिन का जश्न, 5 से 10 हजार रुपए प्रति घंटे तक होगा किराया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक बयान के अनुसार एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा पास का उपयोग करने वाले यात्री अब फोन पर क्यूआर कोड का उपयोग कर कई यात्राएं कर सकते हैं।
 
डीएमआरसी ने कहा कि यात्रा पास पर उपलब्ध 40 प्रतिशत की छूट क्यूआर कोड आधारित टिकटों पर भी उपलब्ध रहेगी। वर्तमान में क्यूआर कोड की सुविधा एयरपोर्ट लाइन पर केवल मूल स्टेशन और गंतव्य स्टेशन के बीच एक यात्रा के लिए उपलब्ध है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख