money laundering case: ED ने की हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा से पूछताछ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 जनवरी 2024 (15:14 IST)
ED interrogated Bhupendra Singh Hooda : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2004-07 के दौरान मानेसर (Manesar) में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले की जांच के संबंध में पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी।
 
भूमि के अवैध रूप से अधिग्रहण से संबंधित है मामला: उन्होंने बताया कि एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हुड्डा (76) का बयान दर्ज किया। ईडी की यह जांच वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और नौकरशाहों की कथित तौर पर मिलीभगत से 2004 और 2007 के बीच हरियाणा के मानेसर में भूमि के अवैध रूप से अधिग्रहण से संबंधित है।
 
भूमि अधिग्रहण के इस मामले में कई किसानों और भूमि मालिकों ने आरोप लगाया था कि उनके साथ लगभग 1,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है। एजेंसी ने हरियाणा पुलिस के की एक प्राथमिकी के आधार पर सितंबर, 2016 में कथित भूमि घोटाले में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी इस मामले में जांच कर रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख