इंडिया गठबंधन की मंशा देश और छात्र विरोधी : प्रधान ने एक्स पर लिखा, कांग्रेस का अतीत और वर्तमान मुद्दों पर देश के साथ चीट (धोखाधड़ी) करने का रहा है। नीट मामले में भी इनकी मंशा यही खुलकर आई है। झूठ और अफवाह के सहारे मुद्दों से भटकाकर अस्थिरता पैदा करने की इंडिया गठबंधन की मंशा देश और छात्र विरोधी है।
किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा : उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में अपने वक्तव्य के दौरान आज फिर देश के युवाओं को बताया है कि युवा शक्ति और उनका उज्ज्वल भविष्य सरकार की पहली प्राथमिकता है और यह सरकार देश के हर नौजवान विद्यार्थी के साथ है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
गड़बड़ी करने वाला कोई दोषी बच नहीं पाएगा : प्रधान ने कहा, सरकार इसके लिए क़ानून लाकर कड़े कदम उठा रही है। देश को भरोसा है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वाला कोई दोषी बच नहीं पाएगा। अब कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को नीट के मुद्दे पर अपनी गुमराह करने वाली चीट पॉलिसी बंद करनी चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour