शारजाह से लखनऊ आ रहा था इंडिगो का विमान, कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

Webdunia
मंगलवार, 2 मार्च 2021 (12:36 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण मार्ग परिवर्तित कर कराची हवाई अड्डे पर उतारा गया।
ALSO READ: जगदीश देवड़ा बोले, बजट में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' पर सबसे अधिक जोर
इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाई अड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 
एयरलाइन ने कहा कि उड़ान 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग परिवर्तित कर उसे कराची ले जाया गया। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि इस खबर से हम बेहद दु:खी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख