जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन है अनुच्छेद 370 : फारूक अब्दुल्ला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 (23:25 IST)
Farooq Abdullah's statement on Article 370 : नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन है तथा उसे बहाल किया जाएगा। अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस दावे के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त, 2019 को निरस्त किया गया अनुच्छेद 370 कभी बहाल नहीं होगा।
 
अब्दुल्ला ने शोपियां में कहा, उन्हें अनुच्छेद 370 हटाने में कई साल लग गए। हम भी इसे वापस लाएंगे, क्योंकि अनुच्छेद 370 और 35ए जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन हैं। ईश्वर की इच्छा से यह निश्चित रूप से आएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या इंजीनियर रशीद के आने से नेकां-कांग्रेस गठबंधन पर कोई असर पड़ेगा, अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें किसी से डर नहीं है।
ALSO READ: असम विधानसभा के नमाज के फैसले को लेकर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
उन्होंने कहा, मुझे अपने अल्लाह और लोगों पर भरोसा है। वह (राशिद) एक एजेंट हैं और हर कोई यह जानता है। उन्होंने कहा, उन्हें किसी को भी लाने दें, वे कभी भी नेकां को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। इंजीनियर रशीद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने अब्दुल्ला ने कहा, ये वही लोग हैं जो कभी जम्मू और कश्मीर में जनमत संग्रह चाहते थे।
ALSO READ: फारूक अब्दुल्ला ने की मोदी की बांटो और राज करो की राजनीति से दूर रहने की अपील
रशीद ने कहा है कि वह ‘इंडिया’ गठबंधन का समर्थन करने के लिए तैयार हो जाएंगे बशर्ते कि वे केंद्र में सत्ता में आने पर केंद्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का वादा करे। अब्दुल्ला ने कहा, वे आजादी चाहते थे। क्या उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए थे? आज ऐसा कौनसा चमत्कार हुआ है कि वे भारत के प्रिय बन गए हैं? वे जेल से रिहा हो गए हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख