सितंबर का 171.15 करोड़ डॉलर का स्वर्ण आयात इस साल का अब तक का न्यूनतम स्तर भी है। मई के बाद से लगातार सोने का आयात घट रहा है। मई में 495.85 करोड़ डॉलर का सोना आयात हुआ था। जून में यह आंकड़ा 245.46 करोड़ डॉलर, जुलाई में 211.18 करोड़ डॉलर और अगस्त में 190 करोड़ डॉलर रहा था।
इस साल जनवरी के बाद यह पहला मौका है, जब पीली धातु का आयात घटा है। जनवरी में इसमें 29.94 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 204.04 करोड़ डॉलर पर रहा था। सितंबर में चांदी का आयात 128.31 प्रतिशत बढ़कर 31.80 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल सितंबर में यह 13.93 करोड़ डॉलर रहा था। (वार्ता)