रेलकर्मियों के लिए खुशखबरी, 12 लाख को होगा फायदा

Webdunia
बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (16:07 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने रेलकर्मियों को इस साल त्योहार के मौके पर 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता आधारित बोनस देने का फैसला किया है। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। 
 
रेलवे के वित्तीय संकट के बावजूद इस साल भी रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस दिए जाने की घोषणा की गई है जिसका लाभ 12.58 लाख रेलकर्मियों को मिलेगा।
 
इस फैसले से रेलवे पर करीब एक हज़ार करोड़ रुपए का भार पड़ने की संभावना है। इससे प्रति कर्मचारी करीब नौ हजार रुपए का बोनस मिलने का अनुमान है। इससे पिछले चार साल भी रेलकर्मियों को इतना ही बोनस मिला था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख