गूगल मैप पर मेट्रो यात्रियों को मिलेगी पूरी जानकारी

Webdunia
सोमवार, 11 सितम्बर 2017 (22:33 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआसी) ने अपने यात्रियों के साथ मेट्रो मार्गों, किराया तथा संपर्क आदि की जानकारी साझा करने के लिए गूगल मैप के साथ करार किया है ।
        
डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि इस करार के बाद मेट्रो यात्रियों को मेट्रो के रूट, लाइन और प्लेटफॉर्म का ब्योरा तथा किराया आदि की पूरी सूचना मिल सकेगी। यह मौजूदा और नए यात्री दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
      
यात्रियों को मोबाइल पर गूगल मैप के जरिए ट्रांजिट की भी जानकारी मिलेगी, जिसके अनुसार वे मेट्रो के समय आदि के आधार पर अपनी योजना बना सकेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि अगले चरण में मेट्रो की पार्किंग तथा रेस्टरूम आदि सुविधाओं की भी जानकारी देने की योजना है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख