उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं मिलने वाला। एक नवंबर से एक नया कश्मीर होगा और लोगों को राज्य के विकास में योगदान करना चाहिए। केंद्र ने गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के तहत राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया। ये दोनों केंद्र शासित प्रदेश 31 अक्टूबर को अस्तित्व में आ जाएंगे।