Haryana Politics : हरियाणा में भाजपा द्वारा किए गए सियासी बदलाव ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सराहना की थी। अगले ही दिन पार्टी ने खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया। वे आज विधानसभा में बहुमत भी साबित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम द्वारा एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में मनोहर लाल खट्टर की जमकर सराहना की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वे दोनों बाइक पर साथ घूमते रहे हैं। बहरहाल पार्टी ने खट्टर को हटाकर सैनी को राज्य की कमान सौंप दी।
मंगलवार को नायब सिंह सैनी के साथ ही खट्टर सरकार में मंत्री रहे 5 नेताओं को फिर मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। जजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दुष्यंत चौटाला से उपमुख्यमंत्री पद छिन गया तो अनिल विज समेत कई दिग्गज मंत्री सैनी कैबिनेट में नजर नहीं आ रहे हैं।
खट्टर लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव : पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने खुद कहा कि पार्टी उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। पार्टी नेतृत्व ने उनसे कहा है कि कुछ और जिम्मेदारी दी जाएगी। इस पर जल्द ही फैसला हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह लोकसभा चुनाव के बारे में हो। मुझे लगता है कि यह संभव है... भाजपा संसदीय बोर्ड जो भी फैसला करेगा, मैं उसका पालन करूंगा। ऐसी अटकलें हैं कि खट्टर को करनाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है।
चर्चा में अनिल विज के गोल गप्पे : नायब सिंह को मुख्यमंत्री बनाए जाने से वरिष्ठ पार्टी नेता खासे नाराज हैं। नई सरकार के गठन के बीच नाराज पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अपने शहर अंबाला में गोलगप्पे का आनंद लेते देखा गया है। विज का गोलगप्पे और आलू टिक्की खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।