देश और दुनिया के जानेमाने हार्ट सर्जन डॉ. तेजस पटेल ने दुनिया के पहले इन ह्यूमन टेलीरोबोटिक ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। यह दुनिया का पहला परक्युटेनियस कोरोनरी इंटरवेंशन है, जिसे कैथेराइजेशन लैब के बाहर से किया गया है। डॉ. पटेल का दावा है कि यह दुनिया का पहला मामला है।
डॉक्टर तेजस पटेल ने स्वामीनारायण मंदिर अक्षरधाम से अहमदाबाद के एपेक्स हार्ट इंस्टीट्यूट में मरीज की टेलीरोबोटीक टेक्नीक से हार्ट सर्जरी को अंजाम दिया, जिस समय यहां ऑपरेशन हो रहा था, उस वक्त मरीज के साथ दूसरे डॉक्टर भी मौजूद थे। पूरी सर्जरी इंटरनेट के जरिए की गई। डॉक्टर तेजस पटेल के मुताबिक यह तकनीक मेडिकल साइंस में एक बड़ा बदलाव ला देगी।