राजस्थान में सड़कें पिघलीं, मध्यप्रदेश में भी गर्मी से हाहाकार

मंगलवार, 11 जून 2019 (13:37 IST)
जयपुर/भोपाल। राजस्थान और मध्यप्रदेश में गर्मी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। राजस्थान के कई इलाकों में जहां पारा 50 से ऊपर पहुंच गया है, वहीं मध्यप्रदेश में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया है। 
 
राजस्थान में गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को राज्य का धौलपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां सर्वाधिक 51 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। चूरू में तापमान 50.3 डिग्री रहा। चूरू में 10 दिन में पारा करीब 3 बार 50 डिग्री को पार कर गया। 
 
राजस्थान में कई स्थानों पर तेज गर्मी के चलते डामर की सड़कें पिघल गईं। गर्मी के चलते प्रदेश में अब तक करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।
 
मध्यप्रदेश में गर्मी से त्राहि-त्राहि : मध्यप्रदेश के नौगांव में पिछले 24 घंटे में पारे के एक बार फिर 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही समूचे राज्य में लोगों के गर्मी से परेशान होने का सिलसिला लगातार जारी है।
 
स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक छतरपुर जिले के नौगांव में सोमवार को पारा 49 डिग्री पर और खजुराहो में 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके साथ ही ग्वालियर 47.8, दमोह 47.2, सतना 47.1 और गुना 46.8 डग्री सेल्सियस के साथ खूब तपे। राजधानी भोपाल में सोमवार को पारे ने 45 और इंदौर में 42.6 डिग्री को छुआ। आज भी राजधानी भोपाल में सुबह से तेज गर्मी का दौर बना हुआ है।
 
विभाग के मुताबिक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभी 13 जून तक धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश का सिलसिला शुरू होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन और श्योपुर जैसी जगहों पर बारिश भी हो सकती है। गर्मी की लहर की स्थिति से कुछ हद तक राहत की संभावना है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी