एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस की ओर से मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़, पटना, लखनऊ, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई और इलाहाबाद में कराए गए सर्वेक्षण में इन तथ्यों का खुलासा हुआ है। यह सर्वेक्षण हेलमेट के उपयोग को लेकर चालक और पीछे की सीट पर बैठने वालों के दृष्टिकोण को समझने के लिए किया गया।
सर्वेक्षण में यह तथ्य भी सामने आया कि लोगों की हेलमेट के उपयोग से कोताही बरतने की वजह भी भिन्न है। करीब 29 प्रतिशत लोगों का कहना था कि हेलमेट लगाने पर वे अपने को सहज महसूस नहीं करते जिसके कारण वे हेलमेट लगाना पसंद नहीं करते जबकि 13 प्रतिशत लोग हेलमेट की कीमत को एक वजह बताते हैं। उनका कहना है कि अच्छी गुणवत्ता और आईएसआई मार्का हेलमेट काफी महंगे हैं, जो उनकी पहुंच से बाहर है तथा हल्के स्तर के हेलमेट सुरक्षित नहीं होते जिससे वे बिना हेलमेट के ही वाहन चलाते हैं।