आरोपी पड़ोसी देश से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी करता था : असम राइफल्स के अधिकारी ने कहा कि उन्होंने साबुन की पेटियों से मादक पदार्थ बरामद किया और म्यांमार के 35 वर्षीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति पड़ोसी देश से भारत में मादक पदार्थ की तस्करी करता था। अधिकारी ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी व्यक्ति और जब्त नशीले पदार्थ को जोखावथर में राज्य पुलिस को सौंप दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour