Holi celebration on Brij Bhoomi : मथुरा नगरी में होली का धमाल अपने चरम पर है। भक्त कान्हा के द्वार पर रंग-अबीर रूपी प्रसाद में सराबोर होकर मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं। मथुरा-वृंदावन में कहीं कृष्ण और राधा स्वरूप में टोलियां नाच रही हैं, भक्तों पर फूल बरसाते नजर आ रहे हैं, ऐसे में लग रहा है कि साक्षात भगवान कृष्ण और राधा जमीं पर उतरकर श्रद्धालुओं के साथ होली के रंग में रंग गए हैं।
कृष्ण का गोपियों के साथ रास देश-विदेश से आए भक्तों को बरबस ही अपने मोहपाश में बांधकर झूमने पर मजबूर कर रहा है। भगवान के द्वार पर ऊंच-नीच, जात-पात से ऊपर उठकर श्रद्धालु एक-दूसरे को रंग लगाकर होली महोत्सव का धमाल मचाते नजर आ रहे हैं।
इस समय पूरा बृज क्षेत्र रंगों के समुद्र में डुबकी लगा रहा है। मथुरा-वृंदावन के हर मंदिर, गली और सड़क पर मस्तानों की टोली तरह-तरह से होली मना रही है। ऐसे में मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर की होली का उल्लास देखते ही बनता है। यहां भगवान हरेभरे बगीचे में बैठकर सोने-चांदी की पिचकारी से अपने भक्तों के साथ होली खेलते हैं।
यह गान चतुर्वेदी समाज के लोगों द्वार ढोलक, मंजीरों, झांज और नगाड़े बजाकर गाया जाता है। मंदिर प्रांगण में चारों तरफ रंग और गुलाल उड़ता नजर आ रहा है, जिसको पाकर भक्त आनंदित हो गए हैं। दूरदराज से आए भक्त इस होली महोत्सव को अपने मोबाइल में कैद करके स्मृतियों में संजोकर रखने को आतुर नजर आ रहे हैं।