हनीप्रीत को छह दिन का रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि हनीप्रीत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है, जबकि वह बहुत कुछ जानती है। उसे फरार चल रहे डेरा के प्रवक्ता आदित्य और पवन इंसां के बारे में भी जानकारी है। ऐसे में उससे ये जानकारियां उगलवाने के लिए उसका नौ दिन का रिमांड और चाहिए।
दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील ने अदालत में रिमांड बढ़ाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि हनीप्रीत निर्दोष है। पुलिस जो जानकारियां हासिल करना चाहती है, उससे हनीप्रीत का कोई लेना देना नहीं है। यहां तक कि छह दिन का रिमांड हासिल करने के बाद भी पुलिस हनीप्रीत से कुछ हासिल नहीं कर पाई है और बेवहज उसके मुवक्किल को परेशान कर रही है।