TATA Chemicals पर IT की बड़ी कार्रवाई, 103.63 करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 21 मार्च 2024 (20:28 IST)
Income Tax Department imposed a fine of Rs 103.63 crore on Tata Chemicals : आयकर विभाग (Income Tax Department) ने ब्याज की अस्वीकृति से संबंधित नियम के उल्लंघन के लिए टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) पर 103.63 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने कहा कि मामले के गुण-दोष, प्रचलित कानून और वकील की सलाह के आधार पर वह इस आदेश के खिलाफ नेशनल फेसलेस अपील सेंटर (अपीलीय प्राधिकरण) के समक्ष अपील करने की योजना बना रही है।
ALSO READ: आयकर ट्रिब्यूनल का कांग्रेस को झटका, 210 करोड़ के जुर्माने के खिलाफ अपील खारिज
टाटा केमिकल्स ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी गई एक सूचना में कहा कि उसे आयकर विभाग के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर से एक आदेश मिला है, जिसमें धारा 36 (1) के तहत ब्याज की अस्वीकृति के लिए आयकर अधिनियम की धारा 270 ए (3) के तहत 103.63 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
ALSO READ: आयकर विभाग ने कांग्रेस के बैंक खातों को किया फ्रीज, अपीलीय अधिकरण ने रोक हटाई
टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि मामले के गुण-दोष, प्रचलित कानून और वकील की सलाह के आधार पर वह इस आदेश के खिलाफ नेशनल फेसलेस अपील सेंटर (अपीलीय प्राधिकरण) के समक्ष अपील करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा कि उसे अपीलकर्ता अधिकारियों से अनुकूल ऑर्डर की उम्मीद है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी