वित्त मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया है जब्त संपत्तियों में प्लॉट, फ्लैट, दुकानें, जेवरात, वाहन, बैंक खातों में जमा धन और सावधि जमा आदि है।
आयकर विभाग की चेतावनी के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय का बेनामी संपत्ति जब्त करने का आंकड़ा सामने आया है। विभाग ने बेनामी संपत्ति के लेन-देन से लोगों को दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा था कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसमें आपराधिक मुकदमा और सात वर्ष तक की कड़ी सजा हो सकती है। (वार्ता)