बेंगलुरु में जन्म, दिल्ली में शिक्षा : जस्टिस मल्होत्रा का जन्म 1965 में बेंगलुरु में हुआ था कुछ ही समय बाद वे दिल्ली आ गई। दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से उन्होंने डिग्री ली। 1983 से वह वकालत कर रही हैं।
सुप्रीम कोर्ट जज बनने वाली सातवीं महिला : वह सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाली सातवीं महिला हैं। उनसे पहले जस्टिस एम. फातिमा बीवी, जस्टिस सुजाता वी. मनोहर, जस्टिस रुमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई और जस्टिस आर. भानुमति भी सुप्रीम कोर्ट की जज बनीं।