कश्मीरी महिलाओं संग PM मोदी ने ली सेल्फी, चर्चा में मोहन का योग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 21 जून 2024 (15:50 IST)
International yoga day : श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित एसकेआईसीसी (शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र) के परिसर में पहले मुख्य समारोह का आयोजन होना तय था। लेकिन सुबह हुई तेज बारिश के चलते कार्यक्रम को एसकेआईसीसी के हॉल में शिफ्ट किया गया। योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छाए रहे।
योग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र डल झील के किनारे उपस्थित लोगों के बीच भी पहुंचे। वहां उन्होंने कश्मीरी महिलाओं संग सेल्फी भी ली। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। अब यह सेल्फी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने योग दिवस पर अपने योगाभ्यास से सभी का दिल जीत लिया। उनके आसनों का वीडियो जिसने भी देखा हैरान रह गया। लोग उनके आसनों की सराहना कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भगवा टीशर्ट पर लखनऊ के राजभवन प्रांगण में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में सम्मिलित हुए और योगाभ्यास किया। 
उल्लेखनीय है कि आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत में हर वर्ष की तरह आज भी योग को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। 
 
दुनिया भर में योग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी