क्या बोले संजय राउत : ऐसा माना जा रहा है कि इस हार का ठीकरा योगी पर फोड़ने की तैयारी की जा रही है। हाईकमान योगी से उम्मीद कर सकता है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस की तरह हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश करें। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने भी कहा है कि फडणवीस की पेशकश योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने की एक चाल है। 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव के समय भी इस तरह की खबरें आई थीं, लेकिन योगी बने रहे और दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने रहे।
तब नहीं मानी गई थी सलाह : यह भी कहा जा रहा है कि 30-35 टिकट बदलने की सलाह यूपी से दी गई थी, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। यह भी कहा जा रहा है कि अगले छह महीने तक योगी को परेशान नहीं किया जाएगा। यूपी की हार को लेकर संगठन के नेताओं पर जरूर एक्शन लिया जा सकता है।
दरअसल, यूपी में जिस तरह के परिणाम आए हैं, वह भविष्य में भाजपा के लिए खतरे की घंटी है। क्योंकि राज्य में समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस भी ताकतवर बनकर उभरी है। राज्य में समाजवादी पार्टी को सर्वाधिक 37 सीटें मिली हैं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। पिछले चुनाव में एनडीए की 64 सीटें थीं।
अमेठी से भाजपा उम्मीदवार और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसी दिग्गज नेता भी 1 लाख 67 हजार वोटों से चुनाव हार गईं। वह किशोरी लाल शर्मा जैसे व्यक्ति के सामने, जो कभी लाइम लाइट में रहे ही नहीं। दो बार की सांसद और केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी फतेहपुर में अपनी सीट नहीं बचा पाईं। वे 33 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गईं। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी की लीड 2019 के मुकाबले 3 लाख से ज्यादा कम हो गई।