सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने आज अपने अनशन के 29 वें दिन हरियाणा को छोटा भाई कह कर सभी किसानों से एक विशेष अपील करी है।#FarmersProtest2024 #JagjeetSinghDallewal pic.twitter.com/RHrafkzml5
— Abhimanyu Kohar (@KoharAbhimanyu) December 24, 2024
वहीं, अनुज तोमर ने लिखा- MSP की लड़ाई पूरे देश भर के किसान की लड़ाई है। और जो उस लड़ाई को हमारे लिए लड़ रहा है, हम उनके कर्जदार है। जिन्हें लगता है फंड कहां से आ रहा है, फंड हम आप सभी का किसान परिवार दे रहा है। आज में खुद 250 किमी दूर खनौरी बॉर्डर अपने परिवार के पास छोटी-सी खाने की सामग्री के साथ गया। (एजेंसी/वेबदुनिया)MSP की लड़ाई पूरे देश भर के किसान की लड़ाई है।
— Villager Anuj Tomar (@Da___Engineer) December 23, 2024
और जो उस लड़ाई को हमारे लिए लड़ रहा है हम उनके कर्जदार है।जिन्हे लगता है FUND कँहा से आ रहा है।
फण्ड हम आप सभी का किसान परिवार दे रहा है।आज में खुद 250KM दूर खनौरी बॉर्डर अपने परिवार के पास छोटी सी खाने की सामग्री के साथ गया।… pic.twitter.com/4b5Q5tJ3KP