बड़ी खबर, CAA पर विरोध के बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट हैक

गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (21:59 IST)
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्व विद्यालय की वेबसाइट को गुरुवार को हैक कर लिया गया और इस पर संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों की हिमायत में एक संदेश लगा दिया गया।
 
संदेश में कहा गया कि वेबसाइट को ‘डार्क नाइट’ ने हैक किया है जो जामिया के छात्रों का समर्थन करता है... जय हिंद। वेबसाइट हैक करने के बाद हैकर्स ने उस पर 'Hacked by dark knight to support Jamia students. Jai hind' लिख दिया।
 
उल्लेखनीय है कि रविवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र नागरिकता कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे। इसी दौरान 3 बसों में आग लगाने का वाकया हुआ और फिर हिंसक झड़पें हुईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी