जम्मू: कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद भागे, शक की सुई पाकिस्‍तान पर

Webdunia
सोमवार, 28 जून 2021 (11:35 IST)
नई दिल्ली, जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन के पास दिखे दो ड्रोन, सेना की फायरिंग के बाद भाग गए। परमंडल चौक के पास पहला ड्रोन रात 11.30 और दूसरा रात 1.30 बजे दिखा। सेना के फायर करने के बाद ड्रोन वापस लौट गए। सेना मामले की जांच में जुटी हुई है।

इससे पहले जम्मू एयरबेस पर रविवार सुबह ड्रोन से दो धमाके किए गए थे। इस मामले में शक की सुई पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर भी घूम गई है। इसे किसी भी भारतीय सैन्य ठिकाने पर पहला ड्रोन हमला माना जा रहा है। मामले की गंभीरता देखते हुए एनआईए की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच अपने हाथों में ले ली।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रमुख का कहना है कि मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, भारतीय वायु सेना भी (IAF) इस घटना से जुड़े पहलुओं की जांच में जुटी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख