LoC : पाकिस्तान हरकतों से नहीं आ रहा बाज, हथियार, गोला-बारूद की खेप भेजकर बड़ी साजिश को देना चाहता था अंजाम
जम्मू। jammu kashmir news hindi : पाकिस्तान में सियासी उठापटक चल रही है, लेकिन आतंकी हरकतें जारी है। घाटी में उनके नापाक मंसूबों को एक बार फिर भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना ने एलओसी से सटे पुंछ जिले के खड़ी करमारा में चेतन फारवर्ड पोस्ट के पास उन 3 आतंकियों को जिंदा पकड़ लिया जो उस पार से हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे। इनमें से एक जख्मी भी हुआ है क्योंकि सेना की चेतावनी को नजरअंदाज कर उन्होंने भागने का प्रयास किया था। जवाबी गोलीबारी में सेना का एक जवान भी जख्मी हो गया है। घायल जवान की पहचान जसप्रीत सिंह के तौर पर की गई है।
तीनों स्थानीय बताए जाते हैं जो उस पार कब गए यह पता लगाया जा रहा है। उनके नाम मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फारुक और मोहम्मद जुबैर हैं। इसमें से फारुक घायल है। सभी करमाड़ा के रहने वाले हैं। इनके पास से हथियार मिले हैं। इनके पास एक एके 47 बंदूक, एक मैग्जीन, एके 47 के 10 राउंड, 2 पिस्टल, 4 पिस्टल की मैग्जीन, पिस्टल के 70 राउंड, 6 ग्रेनेड, हेरोइन जैसे पदार्थ के 20 पैकेट और एक 10 किलो की आईईडी मिली है।
जम्मू-कश्मीर की अन्य खबरें
प्रेमी ने प्रेमिका के बाप की हत्या की : देशभर में कई प्रेमियों द्वारा अपनी प्रेमिकाओं की चाकू से गोद कर की जाने वाली हत्याओं से देश पहले ही दहल रहा था कि अब कश्मीर में एक 16 साल के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बाप की चाकू से हत्या इसलिए कर दी क्योंकि लड़की के अब्बाजान दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे।
पुलिस का कहना था कि इस युवक ने अपने प्रेमिका के बाप को मारने की योजना कई दिन पहले ही बना ली थी जिसके लिए उसने कुछ दिन पहले ही चाकू भी खरीदा था जिसका इस कत्ल के लिए इस्तेमाल किया गया है। पुलिस के बकौल, इस अवयस्क युवक के खिलाफ कोर्ट में वर्ष 2015 के कानून जेजे की धारा 15 के तहत अर्जी पेश की जा रही है ताकि उसे व्यस्क मानते हुए उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सके। Edited By : Sudhir Sharma