Kangana Ranaut news in hindi : अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को खुद को काम में झोंक देने की प्रवृत्ति को सामान्य बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि भारतीय आलसी नहीं हो सकते, क्योंकि देश को अभी विकसित राष्ट्र बनाना है।
अपने पोस्ट में कंगना रनौत ने कहा कि 'वीकेंड' की अवधारणा कुछ और नहीं बल्कि पश्चिमी मानसिकता है। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि हमें जुनूनी कार्य संस्कृति को सामान्य रूप से अपनाना होगा और सप्ताहांत का इंतजार करना तथा सोमवार के बारे में मीम' को लेकर शिकायत करना रोकना होगा। यह सब पश्चिमी मानसिकता वाले लोगों का छलावा है। हम अभी तक विकसित राष्ट्र नहीं हैं, और हम काम को लेकर बिल्कुल भी आलसी नहीं हो सकते।