आपको बता दें कि 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए थे जिसमें तीन प्रमुख पार्टी उमीदवार रहीं, बीजेपी, कांग्रेस और जेडीसी। ईसीआई के आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि राहुल गांधी का भारत जोड़ो अभियान ने सच में कर्नाटक को कांग्रेस के प्रति जोड़ लिया है। ईसी के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 45 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 39 फीसदी वोट मिले हैं।