Cyclone Remal Update : पश्चिम बंगाल में चक्रवात रेमल (Cyclone Remal) का लैंडफॉल शुरू हो चुका है। एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। इससे पहले तूफान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है। इससे पहले रविवार को कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में हवाई, रेल और सड़क परिवहन में व्यवधान पैदा हुआ है और सोमवार को भी ऐसे ही हालात रहने की आशंका है। एनडीआरएफ की 14 टीमों को तैनात किया गया है।
एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक सी. पट्टाभि ने शनिवार को एक बयान में कहा, "कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र पर चक्रवात रेमल के प्रभाव को देखते हुए, हितधारकों के साथ एक बैठक की गई, और कोलकाता में तेज हवाओं व भारी से बहुत भारी बारिश होने के अनुमान के मद्देनजर 26 मई की दोपहर से 27 मई को सुबह नौ बजे तक उड़ान संचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है।”
कई ट्रेनें रद्द : अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने एहतियात के तौर पर दक्षिण और उत्तर 24 परगना और पूर्ब मेदिनीपुर जिलों से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी हैं। एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वी रेलवे ने सियालदह दक्षिण खंड और सियालदह मंडल के बारासात-हसनाबाद खंड में रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दीं और कई ईएमयू लोकल ट्रेनें रद्द कर दीं। इनपुट भाषा