Weather Update: शीत ऋतु (Winter) आरंभ हो चुकी है, लेकिन देश के कुछेक भागों में अभी इसका कोई विशेष असर देखने में नहीं आ रहा है। दक्षिण भारत के 2 राज्यों केरल और तमिलनाडु में लगातार बारिश (Rain) जारी है। दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (pollution) का कहर जारी है और पूरा शहर धुंध के चपेट में है तथा सर्दी का कहीं नामोनिशान नहीं है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शुक्रवार, 8 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहेगा।(Photo courtesy: IMD)